रेडियो पर गूंजने वाली आवाज़ हुई खामोश, Ameen Sayani ने दुनिया को कहा अलविदा

0

Ameen Sayani: अगर आप भी रेडियो की कभी दीवाने रहे हैं तो आपको अमीन सयानी का नाम जरुर याद होगा. मशहूर रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी ने आज अपनी आखिरी सांस ली. 91 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अमीन सयानी को दिल का दौरा पड़ने के कारण इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा. अमीन की अचानक हुई मौत के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है. वही इंडस्ट्री में भी एक शोक की लहर है, अमीन सयानी अपनी आवाज से सभी को मोह लेते थे.

बेटे ने दी खबर

‘जी हां दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त असीम सयानी’ यह कहने वाली आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई. एक लंबे समय से रेडियो पर अपनी आवाज को अपनी पहचान बनाने वाले अमीन सियानी अब इस दुनिया में नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत की पुष्टि उनके बेटे ने की. अंग्रेजी समाचार पत्रिका इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अमीन सयानी के पुत्र ने कहा कि मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह इस दुनिया में नहीं रह पाए.

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli बने पिता, बेटे का नाम सुन आप भी हैरान हो जाएंगे

कल होगा अंतिम संस्कार

अमीन के बेटे ने बताया कि उनके पिता को बचाने के लिए डॉक्टरों ने काफी मशक्कत की लेकिन फिर भी वह इस दुनिया में नहीं रह पाए. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को पहुंचने के लिए एक दिन का समय रखा गया है. बता दें आमीन सयानी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जहां साहित्य के लिए काफी जगह थी.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में बढ़ सकता है आर्थिक संकट, फिर से बड़ा कर्ज लेने के लिए फैलाए हाथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.