केंद्र सरकार ने बुलाया Parliament का विशेष सत्र, संसदीय कार्य मंत्री Pralhad Joshi ने ट्वीट कर दी जानकारी

0

Parliament Special Session: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां विपक्षी गठबंधन INDIA का बैठक चल रहा है. वही खबर आ रही है की सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा है. वहीं इस विशेष सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के लिए संसद का एक विशेष सत्र साथ बुलाया जा रहा है. दरअसल पिछले सेशन में मणिपुर पर हंगामा की वजह से कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा नही हो पाई थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से सरकार ने विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस सत्र के दौरान सरकार 10 से भी अधिक महत्वपूर्ण बिल संसद में पेश कर सकती है.

महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा के लिए बुलाया गया विशेष सत्र

गौरतलब है कि संसद का पिछला सत्र हंगामेदार रहा था. एक तरफ विपक्ष मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए अड़ा हुआ था. साथ ही उनकी मांग थी की प्रधानमंत्री जी सदन में आकर अपनी बात रखे. परंतु सरकार भी इस बात पीआर अड़ी हुई थी की सरकार के तरफ से गृह मंत्री बहस में सवालों का जवाब लेंगे. इसके अलावा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और राहुल गांधी का संसद में वापसी भी चर्चा का केंद्र रही थी. अब देखना होगा की क्या विपक्ष सरकार के द्वारा बुलाई गए विशेष सत्र को ठीक तरह से चलने देती है या फिर ये सत्र भी हंगामे के भेंट चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

सरकार ने अपने अधिकारों का प्रयोग कर बुलाया है विशेष सत्र 

बता दें कि 17वीं लोक सभा के दौरान यह 13वां सत्र और राज्य सभा का 261वां सत्र होगा. सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 85 के तहत सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने का अधिकार दिया है. उसी का प्रयोग करते हुए सरकार ने विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि अनुच्छेद 85 के मुताबिक संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति संसद का सत्र बुलाने का निर्णय लेती है. जिसको राष्ट्रपति औपचारिक रूप अपना सहमति देते हैं. वहीं 20 जुलाई से 11 अगस्त के बीच संसद का मानसून सत्र चला था. जिसमें मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.