Indian Railway का इतिहास में पहली बार मिली महिला अध्यक्ष, Jaya Verma Sinha की नियुक्ति को कैबिनेट नियुक्ति समिती ने दिया मंजूरी

0

First Woman Chairperson Of Railway: केंद्र सरकार ने 31 अगस्त को जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का नया सीईओ और अध्यक्ष नियुक्त किया है. जया वर्मा सिन्हा 105 वर्षो के रेलवे के इतिहास में अध्यक्ष पद संभालने वाली पहली महिला है.
बता दें कि जया वर्मा सिन्हा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं. उन्होंने 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस ज्वाइन किया था. वो अब तक तीन रेलवे क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं. इनमें उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे शामिल हैं.
दरअसल जया वर्मा सिन्हा अब अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी और 1 सितंबर से पदभार ग्रहण करेंगी. वहीं उनका कार्यकाल 31 अगस्त 2024 को समाप्त होगा. गौरतलब है कि सिन्हा 1 अक्टूबर को रिटायर होने वाली हैं.

समिति ने दिया मंजूरी

सरकारी आदेश के मुताबिक कैबिनेट नियुक्ति समिती ने जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है. जया वर्मा सिन्हा ओड़िया में हुए बालासोर दुर्घटना के बाद रेलवे का सार्वजनिक चेहरा थीं. उस दौरान उन्होंने मीडिया को रेलवे के जटिल सिग्नलिंग सिस्टम के बारे में बताया था. वहीं हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे में लगभग 300 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-  Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video

कई उच्च पदों को पहले भी संभाल चुकी है सिन्हा

गौरतलब है कि जया वर्मा सिन्हा चार सालों तक बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी काम किया. बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ था. रेलवे के सबसे बड़े अधिकारी भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की सैलरी वर्तमान में लगभग 2.25 लाख रुपये प्रति महीने होता है.

ये भी पढ़ें-  शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.