भारतीय बाजार में दमदार एंट्री की तैयारी में Tesla, निर्माण फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार से कर रही है बातचीत
Tesla factory In India: विश्वविख्यात कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) भारत में अपनी पहली मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही हैं। जिसके लिए वह भारत सरकार से लगातार बात भी कर रही हैं। टेस्ला के इस स्ट्रेटेजिक कदम के पीछे कंपनी चाहती है. कि वह भारत में इलैक्ट्रिक व्हीकल की मैन्यूफैक्चरिंग स्थापित करे और उन्हें अफोर्डेबल कीमतों पर वाहन मुहैया करा सकें।
भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों पर जोर
पिछले एक वित्तीय वर्ष से भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में टेस्ला भी इस मौके को भुनाने की तैयारी कर रही हैं। भारत में अक्सर देखा जा रहा हैं, कि औसत रेट वाली कारों की डिमांड सर्वाधिक है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, . टेस्ला (Tesla) भारत में 5 लाख इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना बना रही है। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू हो सकेगी। अगर ये योजना पूरी होती है तो ये भारत के उभरते हुए इलैक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बड़ा बूम दे सकती है। स्थानीय उत्पादन के जरिए टेस्ला (Tesla) का लक्ष्य है, कि भारतीय मार्केट में लांच करने वाली कारों को अफोर्डेबल रेट पर बाजार में उतारा जा सकें। जिससे भारत में कम कीमतों पर ऊंची कीमतों बिक्री के अवसर को भुनाया जा सकें।
इसी साल मिल सकती हैं फैक्ट्री लगाने की मंजूरी
विश्वसनीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को इसी साल भारत सरकार से कार निर्माण कारखाना लगाने की मंजूरी मिल सकती हैं। कंपनी ने भरोसा जताया है, कि उसे भारत में अपने पहले निवेश की उम्मीदों पर पॉजीटिव रिसंपास मिलने की उम्मीद हैं। ऐसे में टेस्ला (Tesla) यदि भारत में अपनी उत्पादन यूनिट स्थापित करती हैं। तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक कदम होगा।