Terrorist Gurpatwant Pannu ने भारतीयों को दी धमकी, कहा- 19 तारीख को फ्लाइट से यात्रा की तो अंजाम होगा बुरा

0

Gurpatwant Singh Pannun: ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मुख‍िया खाल‍िस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने भारत को एक बार फ‍िर धमकी दी है. सोशल मीड‍िया पर पन्‍नू ने एक ऑडियो-वीड‍ियो संदेश के जरि‍ए चेतावनी दी है क‍ि कोई भी स‍िख समुदाय का व्‍यक्‍त‍ि 19 नवंबर को एयर इंड‍िया की फ्लाइट से सफर नहीं करे. उनकी जान को इस द‍िन खतरा हो सकता है.

खाल‍िस्‍तानी आतंकी की चेतावनी

खाल‍िस्‍तानी आतंकी ने भारत को वार्निंग देते हुए यह भी कहा क‍ि इस द‍िन इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद रहेगा. उसने यह भी कहा क‍ि 19 नवंबर वही द‍िन है ज‍िस द‍िन ‘वर्ल्‍ड टेरर कप’ का फाइनल भी है. आतंकी ने ‘क्रिकेट वर्ल्‍ड कप’ को ‘वर्ल्‍ड टेरर कप’  कहा है. अहमदाबाद इस वर्ल्‍ड कप का आयोजन में किया जा रहा है. एयर इंड‍िया की फ्लाइट को पन्नू ने उड़ाने की धमकी दी है. गुरपतवंत पन्नू ने धमकी भरे लहजे में यह भी चेतावनी दिया कि इस एयरपोर्ट को नाम शहीद बेअंत स‍िंह, शहीद सतवंत स‍िंह खाल‍िस्‍तान एयरपोर्ट होगा. पंजाब के ल‍िए खाल‍िस्‍तान रेफरेंडम करवा रहा है. आजादी की इस जंग कोई नहीं रोक सकता. इस आजादी की जंग को भारतीय हुकूमत के टैंक और तोप रोक नहीं सकते.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

फ्लाइट में सफर न करने की नसीहत

खाल‍िस्‍तानी पन्नू ने गुरु गोविंद सिंह का चर्चा करते हुए कहा कि एक-एक सिख को उन्‍होंने लाख-लाख से लड़ने वाला बनाया है. इसल‍िए पन्नू ने इस द‍िन को स‍िखों की जान को खतरा बताते हुए फ्लाइट में यात्रा नहीं करने का आग्रह क‍िया है. बता दें क‍ि ऐसा ही आतंकवादी हमला 23 जून 1985 को भी हुआ था, जिसमें 329 लोग मारे गए थे. उस वक्त जस्टिन ट्रूडो के पिता कनाडा के प्रधानमंत्री थे.  बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2023 के तहत होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी आतंकवादी पन्नू ने धमकी दी थी. इसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.