Jammu-Kashmir के Anantnag और Rajouri में आतंकी मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद, कई अधिकारी हुए घायल
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक, काकेरनाग इलाके में एक या दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को प्राप्त हो रही है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों को चोटें आई हैं। कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक X/ट्विटर के माध्यम से सूचना प्रसारित करते हुए लिखा, “अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए हैं। मामले की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।”
#Encounter has started in #Kokernag area of #Anantnag. Officers from Army and JKP injured. Details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 13, 2023
मंगलवार को राजौरी में हुई मुठभेड़
पिछले कई दिनों से दक्षिण कश्मीर में लगातार आतंकवादी गतिविधियां सामने आ रही है. बीते मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई थी। जिसमें बताया गया, कि सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 5 सुरक्षाकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी। इसके अलावा एक आतंकी के भी घायल होने की खबर की पुष्टि भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की गई है।
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
गोलीबारी में डॉग केंट की भी मौत
सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी में भारतीय सेना का कुत्ता केंट भी मारा गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, कि सेना के एक बहादुर कुत्ते, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा “लैब्राडोर” ने भी अपने हैंडलर को बचाने के दौरान मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी। “सेना का कुत्ता केंट ‘ऑपरेशन सुजलीगाला’ में सबसे आगे था। केंट भागते हुए आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। वह भारी शत्रुतापूर्ण गोलीबारी के बीच घिर गया। अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए, उसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जान दे दी।” सेना के प्रवक्ता ने कहा, कि इस तरीके से रक्षा डॉग्स का शहीद होना भारतीय सेना की परंपरा का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर 2-3 आतंकियों के मौजूद होने की खबर थी।
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.