Sandeshkhali में फिर बढ़ा तनाव! महिलाओं का आरोप- आरोपी शेख के भाई ने भी हड़पी है जमीन

0

Sandeshkhali Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में फिर से तनाव बढ़ रहा है. गुरुवार (22 फरवरी, 2024) को वहां के बेरमजूर में स्थिति तब बिगड़ी जब कुछ स्थानीय महिलाओं ने मामले में फरार चल रहे आरोपी शाहजहां शेख के भाई पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए. जानकारी के अनुसार, वहां इसी दौरान कुछ लोगों ने नजदीक में 1 झोपड़ी फूंक दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिन लोगों ने भूमि का गबन किया है, उन्होंने ही उस घर में आग लगाई थी.

पीएम मोदी करेंगे पीड़ित महिलाओं से मुलाकात!

बता दें कि पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार (22 फरवरी 2024) को संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को बारासात में एक विशेष कार्यक्रम में संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं. सुकांत मजूमदार ने कहा, महिलाएं चाहेंगी तो इसकी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- UP में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, Akhilesh Yadav ने किया बड़ा ऐलान

दो दिन पहले भी हुआ था काफी हंगामा

संदेशखाली में मंगलवार (20 फरवरी) को भी काफी हंगामा हुआ था. तब संदेशखाली केस में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की शुरुआती जांच बैठाई गई थी. इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के शुभेन्दु अधिकारी को कोलकाता पुलिस ने संदेशखाली जाने से रोक दिया था. वह धरने पर बैठ गए थे. बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने उन्हें वहां जाने की इजाजत दे दी थी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी 22 फरवरी को पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पुलिस के काम में कोताही हो रही है. पुलिस सही से भूमिका नहीं निभा रही है. मैं जब गलियों में घूम रही थी तब एसपी साहब कुर्सी पर बैठे थे. वह समझना नहीं चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:- Canada ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब बोला- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.