Telangana: KCR की बेटी कविता का पीएम पर हमला. महिला विधेयक पारित करने का राष्ट्रपति से किया अनुरोध

दिल्ली आबकारी मामले में अब भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता का नाम भी सामने आया है. जिसके बाद ईडी ने उन्हें पेशी के लिए भी बुलाया है. वहीं पेशी कसे पहले कविता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

0

Telangana: दिल्ली आबकारी मामले में अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) की बेटी कविता का नाम भी सामने आया है. जिसके बाद ईडी (ED) ने उन्हें पेशी के लिए भी बुलाया है. वहीं पेशी कसे पहले कविता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

11 मार्च को होगी पूछताछ

इसी मामले में 11 मार्च को ईडी (ED) उनसे पूछताछ करने वाली है. वहीं मोदी सरकार (Modi Govt) पर कविता ने हमला करते हुए बोला कि तेलंगाना में चुनाव के चलते (ED) का एक्शन है. साथ ही कहा कि ED घर पर पूछताछ क्यों नहीं कर सकती?, अडानी केस में तो कोई एक्शन नहीं हुआ. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां मोदी से पहले ED पहले पहुंच जाती है.

अनुरोध के बाद भी नहीं माना ईडी

कविता (Kavita) ने इस मामले में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) को लेकर दिल्ली में भूख-हड़ताल के लिए 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें 18 दलों के नेता शामिल होने वाले हैं. वहीं ईडी (ED) ने पूछचाछ के लिए 9 मार्च को बुलाया. लेकिन मैंने उन्हें 16 मार्च के लिए बुलाने का अनुरोध किया. लेकिन ने ना जाने किस जल्दबाजी में है. इसलिए फिर मैंने 11 मार्च के लिए आने की बात कही. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम ईडी का सामना करेंगे.

राष्ट्रपति से किया अनुरोध

इस दौरान कविता ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए मैडम सोनिया को सलाम करती हूं. साथ ही कहा कि मैं राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से अनुरोध करती हूं कि वे महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) को पारित कराना सुनिश्चित करें.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.