Telangana चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, Mohammad Azharuddin को दिया टिकट
Telangana Elections: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 45 अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. तेलंगाना राज्य की हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया है.
पिछले चुनाव पर एक नजर
तेलंगाना में हुए 2018 के विधानसभा चुनावों की बात की जाए, KCR की BRS पूर्ण बहुमत मिला था. BRS ने राज्य विधानसभा की 119 सीटों में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई थी. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सात सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. बता दें, कि इस समय राज्य में KCR के नेतृत्व में BRS पार्टी की सरकार है.
ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!
BRS/AIMIM है बीजेपी की B टीम
बता दें, कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जोरों पर है. राज्य में सियासी सरगर्मी काफी तेज है. जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा, कि तेलंगाना में BRS और AIMIM बीजेपी की B टीम के रूप में काम कर रही है. इसलिए तेलंगाना के विकास के लिए आप कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दे. जिससे तेलंगाना की समस्याएं खत्म हो सकें.
ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.