Telangana Elections के लिए Owaisi ने भरी हुंकार, इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

0

Telangana Elections 2023: तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मूड में चुनाव प्रचार कर रही हैं. मालूम हो कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों (Telangana Elections 2023) के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. तेलंगाना में मुकाबला मुख्य रूप से तीन प्रमुख पार्टियों के बीच है. ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार तेलंगाना में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) को झटका लग सकता है.

AIMIM की एंट्री से बढ़ी पार्टियों की मुश्किलें

बता दें कि तेलंगाना में इस बार सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन इस बार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने पूरा जोर लगा दिया है. मालूम हो कि इस बार सत्तारूढ़ बीआरएस के लिए यह चुनाव इतना आसान नहीं है क्योंकि टीआरएस से नाम बदलने के बाद यह पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. ओवैसी ने ऐलान किया है कि एआईएमआईएम राज्य में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने चंद्रायनगुट्टा सीट से ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ें- राजधानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Delhi सरकार का बड़ा कदम, तमाम नियमों को बदला

तेलंगाना से कांग्रेस को फिर मिलेगी खुशखबरी

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने 2018 के विधानसभा चुनावों में आठ में से सात सीटें जीती थीं, और अपने पारंपरिक गढ़, पुराने शहर हैदराबाद में अपना कब्जा बरकरार रखने में सफल रही थी. . सफल था. बता दें कि विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे सामने आया है. इसमें कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों में से 48-60 सीटें जीत सकती है. वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को 43 से 55 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 5 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य को 5-11 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- AUS Vs ENG Preview: चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा इंग्लैंड, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.