कांग्रेस ने फतह किया तेलंगाना का किला, जानिए कौन है कांग्रेस अध्यक्ष Revanth Reddy
Telangana Election Result: देश में पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का रविवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे सामने आ गए हैं, उत्तर भारत के तीन राज्यों में कांग्रेस को बुरी हर का सामना करना पड़ा है. वहीं दक्षिण भारत के प्रदेश तेलंगाना में कांग्रेस को भरी जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है. चुनाव आयोग के 5 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार अब ये साफ है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की बहुमत वाली सरकार बन रही है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के बाहर खूब जश्न मनाया जा रहा है.
कांग्रेस की दक्षिण में बड़ी जीत
बता दें कि चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शाम 5 बजे तक तेलंगाना की 119 सीटों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस को 40 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. वहीं भाजपा को 9 सीटों पर, AIMIM को 5 सीटें और सीपीआई को 1 सीट पर संतुष्ट होना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस ने लगभग 40 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा जमाया है. वहीं सत्तारूढ़ बीआरएस को 37.90 फीसदी के वोट शेयर प्राप्त हुई है. बता दें कि इस कांग्रेस के इस जीत के साथ अब वो दक्षिण भारत में मजबूत स्थिति में दिख रही हैं. बता दें कि पिछले दिनों दक्षिण राज्य कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत की सरकार बनाई थी.
कांग्रेस ने कैसे जीता दक्षिण का किला
बता दें कि कांग्रेस के लिए दक्षिण के इस किले को जीतना इतना आसान नहीं था. परंतु पार्टी के जानकारी मैनिफेस्टो ने खूब मदद पहुंचाया. प्रदेश में कांग्रेस की जीत के सबसे बड़े नायक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रेवंत रेड्डी को कहा जा रहा है. बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस ने जब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. उसके तुरंत बाद से ही रेवंत रेड्डी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए थे. जिसका नतीजा आज सबके सामने कांग्रेस की शानदार जीत के रूप में दिख रहा है. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी खूब चुनावी सभाएं की थी. जिसका असर दिखाई दे रहा है. बता दें कितेलंगाना के सीएम की रेस में रेवंत रेड्डी सबसे आगे चल रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.