Telangana चुनाव से पहले सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे Rahul Gandhi, कर्मचारियों से बात करते हुए सुनीं शिकायतें

0

Telangana Election: 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. वहीं चुनाव (Telangana Election) को देखते हुए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से कर रहे हैं. इस बीच पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सिंगरेनी कोल माइंस (SCCL) में काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सांसद राहुल गांधी और एससीसीएल में काम कर रहे कर्मचारियों की फोटो साझा की है. इस फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं.

राहुल ने जनसभा को किया संबोधित

बता दें कि सिंगरेनी कोल माइंस में जाने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलुगु में रोड़ शो किया और ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद दोनों नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीआरएस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनावी मुकाबला सिर्फ कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को परे कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा  चाहती है यहां पर बीआरएस चुनाव में जीते. राहुल ने कहा कि बीआरएस-भाजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Salman ने जारी किया Tiger 3 के पहले गाने का पोस्टर, लिखा- Arijit Singh का मेरे लिए पहला गाना

एआईएमआईएम पर राहुल ने साधा निशाना

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान एआईएमआईएम पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा और बीआरएस के साथ मिलकर एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ रही है. ये तीनों दल मिलकर चुनाव में कांग्रेस को हराना चाहते हैं. राहुल ने आगे कहा कि संसद में जो बीजेपी चाहती थी, वो बीआरएस ने किया. राहुल गांधी ने कहा कि संसद में बीआरएस ने भाजपा का सा​थ देते हुए किसान बिल, जीएसटी बिल को पूरा समर्थन दिया. बीआरएस भाजपा की  बी टीम के रूप में काम करती है.

ये भी पढ़ें- Singham Again में दिखेंगे Tiger Shroff, तस्वीर साझा कर रोहित शेट्टी ने लिखा- मिलिए ACP Satya से

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.