Mohammad Azharuddin को टिकट देकर फंसी कांग्रेस, तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले दर्ज हुई 4 FIR

0

Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीख अब नजदीक आ चुकी है. उससे पहले प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ गया है. चुनाव जीतने के लिए नेता एक दूसरे पर खूब आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं. इसी बीच जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव से कुछ हफ्तों पहले चार प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अजहरुद्दीन पर लगे धन के दुरुपयोग का आरोप

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष रहने के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप है. अजहरुद्दीन सहित एचसीए के पदाधिकारियों और पिछले सदस्यों के खिलाफ रचाकोंडा पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने खिलाफ दर्ज सभी चार मामलों में जमानत के लिए मल्काजगिरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल पिछले महीने जब अजहरुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उस समय इन आरोपों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा था कि यह मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया गया चुनावी स्टंट है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले होगा Yogi Cabinet का विस्तार, राजभर समेत कई पिछड़े नेताओं को मिलेगी जगह!

अजहरुद्दीन ने आरोपों को बताया निराधार

बता दें कि जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजहरुद्दीन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इन आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने लिखा कि मैंने कई खबरें देखीं हैं जिनमें बताया गया है कि हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन की सीईओ की शिकायतों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मैं बताना चाहता हूं कि ये सभी झूठे और राजनीति से प्रेरित आरोप हैं. मैं किसी भी तरह से इन आरोपों से जुड़ा नहीं हूं. सही समय आने पर मैं इसे लेकर और जवाब दूंगा. यह मेरी इमेज खराब करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया गया स्टंट है. बता दें कि अजहरुद्दीन के खिलाफ बीआरएस ने मगंती गोपीनाथ को उम्मीदवार बनाया है जो मौजूदा विधायक भी हैं.

ये भी पढ़ें- Gautam Adani बेचेंगे इस कंपनी का शेयर! क्यों मजबूर हुए बिजनेसमैन? जानिए पीछे की कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.