BJP नेता Amit Shah का तेलंगाना में चुनावी हुंकार, बोले- KCR और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है
Telangana Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अगले महीने 30 नवंबर को है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच शुक्रवार (27 अक्टूबर) को भाजपा नेता अमित शाह तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस पार्टी के मुखिया के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला किया. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में केसीआर अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री तो केंद्र में सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
HM Shri @AmitShah addresses Jana Garjana Sabha in Suryapet, Telangana. #AmitShahInTelangana https://t.co/eQkt2CKQMI
— BJP (@BJP4India) October 27, 2023
कांग्रेस और बीआरएस परिवारवाद की राजनीति कर रहे- अमित शाह
बता दें कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों दल परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए ही राजनीति करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना राज्य का भला बीआरएस कर सकती है ना ही कांग्रेस कर सकती है. तेलंगाना का भला और राज्य का सम्पूर्ण विकास केवल भाजपा ही कर सकती है. इसके साथ ही भाजपा नेता अमित शाह ने ऐलान किया कि भाजपा की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाएंगे. बता दें कि अमित शाह ने ये ऐलान उस वक्त किया है जब सारे विपक्षी दाल भाजपा को जातिगत जनगणना की मांग करते हुए घेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan चुनाव से पहले Congress ने जारी की 7 नई गारंटी, OPS, फ्री लैपटॉप, 15 लाख का बीमा सहित कई स्कीम शामिल
अमित शाह ने किया प्रधानमंत्री का जिक्र
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से आते हैं. वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से हैं. दरअसल भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है. वहीं केसीआर और कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है. परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती. तेलंगाना को सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें- Mafia Mukhtar Ansari को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.