Telangana Election से पहले PM Modi ने वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

0

Telangana Election 2023: तेलंगाना में मतदान से पहले सभी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी भी लगातार तेलंगाना में रैलियां कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों तक तेलंगाना में रहने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम ने आज सुबह तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की. प्रधानमंत्री ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

जनसभा को संबोधित करेंगे PM 

27 नवंबर की सुबह से पीएम के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पीएम ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की. इसके बाद वह दोपहर 12.45 बजे मुरादनगर में जनता को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में दोपहर 2.45 बजे करीमनगर में पीएम की जनसभा होगी. वहीं, शाम 5 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे. शाम को ही करीब 7.30 बजे पीएम का अमीरपत गुरुद्वारा जाने का कार्यक्रम है. इसके साथ ही वह रात 8 बजे हैदराबाद में कोटि दीपोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami होंगे भाजपा में शामिल! WC 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री Shah से की मुलाकात

बीजेपी के कई दिग्गज मैदान में हैं

प्रधानमंत्री तेलंगाना में चुनाव लड़ने वाले अकेले नहीं हैं, उनके साथ बीजेपी के अन्य दिग्गज भी तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज तेलंगाना के दौरे पर जा रहे हैं. नड्डा कुल 4 कार्यक्रम करने वाले हैं. सबसे पहले वह जगतियाल में रोड शो करेंगे, इसके साथ ही बोधन, बांसवाड़ा और जुगल में भी जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंचेरियल के पेद्दापल्ली में रोड शो करने वाले हैं. इसके अलावा शाह हुजूराबाद में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के करीब पहुंची Salman Khan की फिल्म Tiger 3, 15वें दिन की इतनी कमाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.