तेलंगाना में वोटिंग के बीच अचानक आंध्र प्रदेश पुलिस ने खोला डैम का गेट, दोनों राज्य में बढ़ी टकरार

0

Telangana-Andhra Pradesh: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. इसी बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच विवाद बढ़ गया. इस विवाद बढ़ने की वजह आंध्र प्रदेश के सिंचाई अधिकारियों की चालाकी है. दरअसल आंध्र प्रदेश के अधिकारियों में पेयजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए चुनाव के बीच 400 से अधिक पुलिस कर्मी घुस आए और नागार्जुनसागर बांध का एक गेट खोल दिया. बता दें कि इन पुलिसकर्मियों ने बांध के 36 में से करीब आधे गेट पर कब्जा जमा लिया था जिससे चुनाव में व्यस्त तेलंगाना पुलिस हैरान रह गई थी.

आंध्र प्रदेश में पेयजल संकट गहराया

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियर-इन-चीफ (सिंचाई) सी. नारायण रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पास 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए गेट खोलने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था. उन्होंने ये भी कहा कि पेयजल का संकट राज्य में चरम पर रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच टकराव से बचने के लिए, हम खुद को रोक रहे थे. परंतु अब यह खतरा चरम पर पहुंच गया है. वे हमें पीने की जरूरतों के लिए समय पर पानी भी जारी नहीं करने दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से वापस भारत लौटी अंजू, पाकिस्तान की तारीफ में कहा- वहां लोगों का खूब प्यार मिला

दोनों राज्यों की सीमा पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ी

बता दें कि आंध्र प्रदेश के एक सिंचाई अधिकारी के मुताबिक कृष्णा नदी के बाईं ओर का क्षेत्राधिकार तेलंगाना और दाईं ओर का क्षेत्र आंध्र प्रदेश में आता है. उन्होंने बताया कि 26-गेट इस महत्वपूर्ण बांध पर हैं. इनमें से 13 गेट तेलंगाना के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और शेष 13 आंध्र प्रदेश के क्षेत्र में आते हैं. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस कर्मियों ने परियोजना के आधे हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है. तेलंगाना ने भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.

ये भी पढ़ें- इजरायल के खिलाफ UNGA में आया प्रस्ताव, भारत ने किया फिलिस्तीन के पक्ष में वोट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.