Telangana: तेलंगाना में Sonia Gandhi के पोस्टर पर मचा बवाल, BJP ने बताया शर्मनाक

0

Sonia Gandhi Poster: इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहें है. चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारी जोरे से कर रही है. हाल ही में कांग्रेस ने अपनी कमेटी की मीटिंग भी की. इस समय सोनिया गांधी के पोस्टर को लेकर विवाद होता दिख रहा है. इस पोस्टर में सोनिया को देवी के रूप में दर्शाया गया है. जिसको लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल उठाए है. बीजेपी ने सोनिया गांधी को देवी के रूप में दिखाने पर कांग्रेस की आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस कदम को शर्मनाक बताया है.

जानिए शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

पूनावाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि कांग्रेस ने भारत का अपमान किया है. भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि पहले आराधना मिश्रा जैसे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत माता की जय पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. वहीं बीडी कल्ला ने भी कहा था कि भारत माता की जय नहीं बल्कि सोनिया माता की जय बोलें. इसका मतलब है कि कांग्रेस सोनिया गांधी को भारत माता के बराबर बताती है जैसे उन्होंने इंदिरा को भारत के समकक्ष बताया था.

ये भी पढ़ें-जिसने भी खरीदा ढाई रुपये का शेयर वो बन गया करोड़पति, जानिए उस Multibagger Stock के बारे में

जानिए क्या है पोस्टर में?

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों में सोनिया गांधी को देवी के वेश में रत्नजड़ित मुकुट पहने हुए दिखाया है. साथ में उनकी दाहिनी हथेली से उभरता हुआ तेलंगाना का नक्शा भी दिखाया गया है. वहीं सोनिया गांधी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में पार्टी की ऐसी सरकार बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करे. इस दौरान उन्होंने रैली में यह भी कहा कि मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का मौका मिला. अब राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है.

ये भी पढ़ें-Aditya L1 बढ़ा अपने लक्ष्य की ओर, धरती और सूरज के बीच पहुंचने के लिए बदली कक्षा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.