Israel-Hamas जंग के बीच Tel Aviv की 18 अक्टूबर तक उड़ाने रद्द, Air India ने लिया बड़ा फैसला

0

Air India: इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए आगामी 18 अक्टूबर तक की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई को एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि वह कैरियर आवश्यकताओं के आधार पर भारतीय नागरितों को वापस लाने के लिए चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेट करेगा. बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर तक एयर इंडिया ने इजरायल के आर्थिक केंद्र तेल अवीव से संचालित होने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया था.

सरकार ने चलाया विशेष अभियान

बता दें कि भारतीय सरकार के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 400 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. वहीं बीते शुक्रवार को 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली पहुंचा. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि आम तौर पर एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है. यह सेवा सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश

अब तक हजारों लोगों की मौत

बता दें कि बीते गुरुवार को 212 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए भारत लाया गया था. दरअसल भारत सरकार ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को ही ‘ऑपरेशन अजय’ का ऐलान किया था. इस ऑपरेशन के जरिए सिर्फ उन्हीं लोगों को इजरायल से लाया जा रहा है, जो वहां से भारत आने को इच्छुक हैं. गौरतलब है कि शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास ने इजराइल पर रॉकेट हमला कर दिया था. इस हमले में अब तक 1,300 से ज्यादा इजरायली मारे जा चुके हैं. वहीं इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई में 2,215 फलस्तीनी मारे गए हैं और 8,714 अन्य घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.