Tejaswi Yadav On pm Modi: तेजस्वी यादव ने कहा हर मुद्दे पर मौन क्यों हैं PM? एक्स बार लिखी ये बड़ी बात

0

Tejaswi Yadav On pm Modi: बिहार के नेता तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर के एक के बाद एक हमले कर रहे हैं, उनका कहना है कि पीएम ने नौकरी, बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं। एक बार फिर उन्होंने शुक्रवार 17 मई को अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते?

पीएम मोदी पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

तेजस्वी यादव एक्स पर लिखा कि वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन और किसानों से लेकर बेटी, शिक्षा और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे तक पर मौन हैं कुछ नहीं बोल रहे हैं। पीएम नकारात्मकता डूब चुके हैं विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते हैं 39 सांसद होने के बावजूद बिहार के किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और फिर बिहार को दरकिनार कर देते हैं।

प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके हैं कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 𝟓 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है।

नौकरी पर मौन

बेरोजगारी पर मौन

महंगाई पर मौन

गरीबी पर मौन

पलायन पर मौन

किसानों पर मौन

बेटियों पर मौन

छात्रों पर मौन

शिक्षा पर मौन

मुद्दों पर मौन

पेपर लीक पर मौन

बिहार को विशेष राज्य के दर्ज़ा पर मौन

प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार…

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 17, 2024

पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला

बहरहाल चुनाव के समय में पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला करके जनता को अपने पक्ष करना तो स्वाभाविक है, लेकिन इस बार जनता किस मूड में है और हवा का रुख किस ओर है ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा 4 फेज का चुनाव हो चुका है बाकी बचे 3 फेज की तैयारी जोरों पर हैं।

तमाम नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं अपने कामों को जनता तक पहुंचाने में लगे हैं ताकि चुनाव में जनता का ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल हो सके, लेकिन आम लोगों के भी अपने स्थानीय मुद्दे हैं, परेशानी है, जतियता हावी है, अपने-अपने समीकरण है, आकलन हैं अब किसकी बातों में कितना दम है ये तो समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें- Amit Shah Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान दिए ताबड़तोड़ जवाब, जानिए क्या कुछ कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.