Chandrashekhar के रामचरितमानस के विवादित बयान पर Tejashwi Yadav की प्रतिक्रिया, कहा- “अपने विभाग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए”

0

Ramcharitmanas Controversy: विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस बार रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री को अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, अपने विभाग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. हम लोग सर्व धर्म सर्वभाव की बात करते हैं, यह सब बातें नहीं होनी चाहिए और मीडिया को भी नेगेटिव बात को ज्यादा नहीं फैलानी चाहिए. मीडिया को भी सकारात्मक बातें दिखानी चाहिए, शिक्षा विभाग में इतनी बहालियां हुई हैं, शिक्षक रोज स्कूल जा रहे हैं.

तेजस्वी ने बोला गृह मंत्री अमित शाह पर हमला

वहीं बिहार के झांझरपुर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते अपनी जिम्मेदारियां को निभानी चाहिए, मणिपुर में जो आग लगी है उस पर ध्यान देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपनी पार्टी के लिए आ रहे हैं, बिहार को कुछ देने के लिए क्या आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे जो जिम्मेदारी है उन्हें निभानी चाहिए. बिहार को विशेष राज्य का ना दर्जा मिला और ना अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. वह बिहार को देने के लिए कुछ नहीं आ रहे हैं सिर्फ अपनी पार्टी के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “गोली लगी है… नहीं बच पाऊंगा… बेटे का ख्याल रखना”, DSP Humayun Bhatt का शहादत से पहले पत्नी को आखिरी कॉल

तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन को लेकर दिया बयान

गौरतलब है कि INDIA गठबंधन ने कुछ एंकर्स के डिबेट में नेता को नहीं भेजने का फैसला लिया है. इस मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भड़काऊ बात करते हैं उस तरह के एंकर के साथ डिबेट के लिए रोका गया है. उन्होंने कहा जो भाजपा मानसिकता के लोग हैं, जो भाजपा का एजेंडा चलाते हैं उन एंकर्स के लिए इंडिया गठबंधन के नेता डिबेट पर नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर Kejriwal भरेंगे हुंकार, किसानों को देंगे 10वीं गारंटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.