Tejashwi Yadav ने BJP पर बोला जमकर हमला, कहा हम बिहार को आगे लेकर जा रहे हैं

0

Tejashwi Yadav: राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला हैं. उन्होंने भाजपा को दंगाई पार्टी बताया है. दरअसल राजद नेता गुरुवार को बिहार के गोपालगंज में ये बाते कहीं. बता दें कि गोपालगंज तेजस्वी यादव का गृह जिला है. वे गोपालगंज में एक कार्यकर्म में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार को आगे बढ़ाने में लगी है. लेकिन कुछ पार्टियां है जो समाज में झंझट पैदा करती है. अब फैलला जनता के हाथों में है, कि लोगों के हाथों में तलवार होगा या कलम.

स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने जा रही है

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. हमारी सरकार बने हुए मात्र एक साल ही हुए है, इतने कम समय में हमने चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया है. उन्होंने कहा बिहार के आलावा आप किसी और प्रदेश का नाम बता दिजिए जहां नौकरी के लिए लाखों की बहाली निकली हो. बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार है, जिसमें तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य और सड़क-परिवहन जैसे अहम मंत्रालय है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बहाली होने वाली है. जिसका जिक्र उपमुख्यमंत्री कई कार्यकर्मों में कर चुके है.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

पीएम पर बोला हमला

इसके साथ-साथ तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा बताइए मोदी जी हर साल दो करोड़ नौकरी देने को कहते थे, कितनी लोगों को नौकरी मिली? बिहार में भाजपा ने 2 साल बर्बाद कर दिया. अगर शुरु में ही महागठबंधन सरकार को बहुमत मिल गयी होती तो आज प्रदेश में और विकास होता.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.