Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है. दरअसल तेजस्वी यादव राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा की आखिर पीएम मोदी अन्नदाताओं से मुलाकात क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की पीएम मोदी के पास अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से मिलने का समय है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है?
किसानों पर बोले तेजस्वी
लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों की एमएसपी मिलना ही चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा की 2024 के चुनाव में वो भाजपा और नरेंद्र मोदी को उखाड़ कर फेक देंगे. उन्होंने कहा कि 5 महीने के अंदर ही उन्होंने बिहार में 5 लाख नौकरी देने का काम किया, लेकिन नरेंद्र मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं. उन्होंने इसी दौरान कहा की बिहार को अब तो विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू यादव का बेटा हूं किसी से डरने वाला नही हूं.
ये भी पढ़ें:- Sarfaraz Khan का हुआ टीम इंडिया में डेब्यू, रोहित ने पिता से कही ये खास बात
नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सब भलीभांति जानते हैं कि “हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं, वह किसी की बात नहीं सुनना चाहते. वह कहते थे कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि हमने नीतीश जी के साथ रहने का फैसला किया, चाहे हमें कितना भी त्याग करना पड़ा, सिर्फ 2024 में बीजेपी को हराने के लिए.”
ये भी पढ़ें:- Elon Musk की कमाई सुन उड़ जायेंगे आपके होश, हर सेकंड कमाते हैं इतने रुपए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.