जालसाजों पर भारत सरकार का बड़ा हमला, फेशियल रिकग्निशन तकनीक से काटे गए 64 लाख मोबाइल कनेक्शन

0

Tech News: भारत सरकार ने 64 लाख मोबाइल कनेक्शन काट टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम का नाजायज फायदा उठाने वालों को बढ़िया सबक सिखाया है. भारत सरकार के द्वारा की गई इस कार्रवाई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन काम आई है. दरअसल इस सिस्टम ने बताया कि एक ही फोटो का इस्तेमाल करते हुए बहुत से लोगों ने प्रदत्त अनुमति से ज्यादा सिम कार्ड खरीद रखे हैं. सरकार ने काफी अधिक धोखाधड़ी का मामला देखते हुए ये फैसला लिया है.

एक व्यक्ति को है सिर्फ 9 सिम निकालने का इजाजत

बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के नियमों के मुताबिक एक आदमी को सिर्फ 9 सिम कार्ड रखने की अनुमति है. इनके मूल्यांकन टेलीमैटिक्स विकास केंद्र के ASTR नामक टूल ने पाया कि कुछ मामलों में एक ही व्यक्ति ने न केवल सैकड़ों, बल्कि हजारों बार फोन कनेक्शन खरीद रखे हैं. वहीं इस धोखाधड़ी को पकड़ने में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी एल्गोरिथ्म ने अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद भारत सरकार ने 64 लाख मोबाइल फोन कनेक्शन काट दिया है.

ये भी पढ़ें- मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने NCP MLA Prakash Solanke का फूंका घर, बाल-बाल बचे परिवार वाले

धोखेबाजों पर जरुरी था कार्रवाई

भारत सरकार के इस फैसले के बारे में सी-डॉट के सीईओ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि हम इस अभ्यास को भारत के 140 करोड़ संपूर्ण डेटाबेस पर चलाते हैं. यह एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया है और दुनिया में कहीं भी इतने बड़े डेटाबेस को एक साथ संसाधित नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एक व्यक्ति ने पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान भेष बदलकर कई सिम कार्ड ले लिए। यहां तक कि जब कोई व्यक्ति भेष बदलकर कई सिम कनेक्शन लेता है, तब भी डेटाबेस इन तस्वीरों में समानताएं ढूंढने की कोशिश करता है. दरअसल 2023 के बाद से आम लोगों पर घोटालेबाजों का हमला हो रहा है. जिन्होंने व्हाट्सऐप के माध्यम से संभावित पीड़ितों तक पहुंचना शुरू कर दिया है. ऐसे में व्हाट्सऐप प्रोफाइल को भी निष्क्रिय किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra को स्कार्फ, लिपस्टिक और मेकअप हीरानंदानी ने किया था गिफ्ट, TMC सांसद ने कबूला कि उन्होंने दिया था लॉगइन पासवर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.