Rajamouli की नई फिल्म का टीजर लॉन्च, India-Bharat विवाद के बीच यूजर ने की नाम बदलने की मांग

0

Made In India: एसएस राजामौली ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर दी है. दरअसल, राजामौली ने ऐलान किया है कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘मेड इन इंडिया’ है, जिसके बाद यूजर्स डायरेक्टर को कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. अपनी फिल्मों से अलग पहचान बनाने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल होने के बाद राजामौली क्यों चर्चा में हैं?

सिनेमा के पितामह पर बन रही फिल्म

राजामौली ने सोशल मीडिया पर मेड इन इंडिया की पहली झलक शेयर की है. निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “जब मैंने पहली बार इसका वर्णन सुना, तो मैं भावुक हो गया. हालाँकि बायोपिक बनाना अपने आप में एक बहुत ही कठिन काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पितामह पर बायोपिक बनाना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है.” बता दें कि यह बायोपिक दादा साहब फाल्के की है जिन्हें भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये सच है कि इस बायोपिक को देखने के बाद फैंस भारतीय सिनेमा के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

फिल्म राजामौली के लिए बेहद खास

बता दें कि फैंस ने डायरेक्टर को मेड इन इंडिया टाइटल को बदलकर कुछ और कर देने की सलाह दी है. कुछ लोग डायरेक्टर को फिल्म का नाम बदलकर मेड इन भारत रखने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि मेड इन इंडिया फिल्म का निर्माण राजामौली के बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता करेंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में रिलीज होने वाली है. फिलहाल स्टारकास्ट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.