Asia Cup में अंडरडॉग साबित हो सकती हैं Bangladesh-Afghanistan जैसी टीमें , बिगाड़ सकती हैं टूर्नामेंट के समीकरण

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें भारत-पाकिस्तान पर है और हर कोई इन दोनों टीमों को फेवरेट बता रहा है. वैसे बांग्लादेश और आफगानिस्तान की टीम भी एशिया कप में उलटफेर कर सकती है. ये दोनों ही टूर्नामेंट की डॉर्क हॉर्स मानी जा रही हैं।  बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमश: 1986 और 2014 से एशिया कप में हिस्सा ले रहा है. दोनों ही टीम भले ही अबतक एशिया कप ना जीत पाई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसने बड़ी टीमों को हार का सदमा दिया हुआ है. बांग्लादेश ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया है. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी बांग्लादेश और श्रीलंका को पटखनी दे चुकी है। वहीं बांग्लादेश ने भारत को 2012 में मीरपुर के मैदान पर भारत को 5 विकेट से पटखनी दी थी।

अफगानिस्तान भी कर चुकी है उलटफेर

अफगानिस्तान ने एशिया कप में पहली बार 2014 में भाग लिया था. उस डेब्यू सीजन में अफगानिस्तान अंडरडॉग के रूप में खेलने आई थी। अपने डेब्यू सीजन में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी थी। इसके बादल फिर से 2018 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी। बांग्लादेश ने एशियाकप के वनडे फॉर्मेट में 2 बार फाइनल खेला है। जबकि अफगानिस्तान ने एक बार भी एशिया कप का फाइनल नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें-  बनाने जा रहे थे नाश्ता, बदले में मिली मौत…रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग

वनडे में दोनों टीमें है खतरनाक

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में 149 मुकाबले खेले है। जिनमें से 79 मैच जीते है। वहीं 71 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने अब तक 415 मैच खेले है। जिनमें से उसे 152 मैचों में जीत मिली है, तथा 254 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। लेकिन ये दोनों टीमें बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को चौंकाने में माहिर है।

ये भी पढ़ें- सफल लैंडिंग के बाद Chandrayaan-4 की तैयारी में ISRO, जानें जापान की मदद से किस साल लॉन्च करेगा अगला मिशन!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.