Australia सीरीज से पहले टीम इंडिया का ऐलान, Ashwin को वर्ल्डकप टीम में शामिल करने के दिए संकेत!

0

India v Australia ODI Series: टीम इंडिया 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत करने वाली है। इस श्रृंखला के पहले दो मैचों में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है। वहीं, सीरीज के तीसरे मैच में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम में एकमात्र नए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले दो मैचों के लिए कप्तान रोहित की जगह ली है. जबकि शीर्ष क्रम में शुभमन गिल और ईशान किशन अन्य विकल्प हैं। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कार्यवाहक कप्तान राहुल मध्य क्रम में होंगे। जबकि आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन आक्रमण को धारदार बनाएंगे।

विश्वकप में खेल सकते है अश्विन

रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में शामिल किया गया है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है, कि अश्विन विश्वकप की टीम में जगह बना सकते है। क्योंकि हाल ही में अक्षर पटेल को कलाई में फ्रैक्चर होने की वजह से आराम दिया गया है। ऐसे में यदि अक्षर पटेल टीम में वापसी नहीं कर पाते है. तो उनकी जगह विश्वकप में आर. अश्विन को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, अश्विन ना सिर्फ भारत के लिए बेहतरीन स्पिनर रहे है। बल्कि बल्लेबाजी में भी कई बार अपनी काबिलियत का उदाहरण पेश कर चुके है।

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

द्विपक्षीय सीरीज के लिए दोनों टीमें

पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर.अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आर. अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।

ये भी पढ़ें-INDIA गठबंधन पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- भाड़ में जाएं! हिंदू वोट खोने के डर से हमें नहीं बुलाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.