Team India पहनेगी Pakistan के नाम की जर्सी, BCCI ने भी दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

0

Asia Cup 2023:  सभी क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि इस साल खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के नाम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एशिया कप के दौरान भारतीय फैंस को कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान नाम की ड्रेस पहने नजर आ सकती है. दरअसल, आपको बता दें कि हर टीम की जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखा होता है। ऐसे में इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को मेजबान के नाम वाली जर्सी पहननी होगी.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

भारत-पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को होगा

बता दें कि एशिया कप 2023 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. जहां 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाना है. बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम को भी भारत का नाम लिखी जर्सी पहननी थी. वैसे तो यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था, लेकिन भारत की मेजबानी के कारण टीम की जर्सी पर भारत का नाम लिखा हुआ था। गौरतलब है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के भारत में होने वाले विश्व कप में भी शामिल होने का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.