Ireland के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर रहेगी Team India की नजर, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच

0

IND vs IRE 2023: वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा आयरलैंड के साथ होने वाला है. आज (18 अगस्त) दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे डबलिन में शुरू होगा. बता दें, इस सीरीज में भारतीय टीम नए अवतार में नजर आने वाली है, टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है.

सभी की निगाहें युवा खिलाड़ियों पर होंगी

बता दें, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं, वह टीम ब्लू की कप्तानी करते दिखेंगे. वहीँ बुमराह के अलावा टीम में और भी कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इस सीरीज में खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किए गए हैं.

इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी जैसे रिंकू सिंह, तिलक वर्मा पर टीम की नजर होने वाली है. वहीं दूसरी ओर, आयरलैंड टीम की नजरें अनुभवी पॉल स्टर्लिंग और युवा हैरी टेक्टर पर होंगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं. यह आगामी एशिया कप 2023 के लिए काफी अहम रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-  अब 20 रुपये में बोरा बेचेंगे Bihar के टीचर्स, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान, जानिए क्या है पूरा मामला

पहले मैच में कैसा रहेगा मैच का हाल

भारत बनाम आयरलैंड के बीच पहले टी20 मैच में बारिश की आशंका है. पहले मैच में बारिश की 67 फीसदी संभावना है, जिससे खेल प्रभावित हो सकता है. वहीं, पिच की बात करें तो डबलिन स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. लेकिन, इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां कुल मिलाकर 17 टी20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 8 मैच जीते. वहीं, इस मैदान पर 2 टी20 मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.