वेस्टइंडीज का क्लीन-स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 289 रनों की दरकार

0

IND V WI: टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहली पारी में वेस्टइंडीज पर 183 की बढ़त लेने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी के 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 365 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तेज-तर्रार बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदो में 5 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।

मोहम्मद सिराज ने झटके 5 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पांच विकेट और बल्लेबाजों का बैटिंग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने को आतुर है। इससे पहले वर्ष 2019 में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर उसके घर में क्लीन स्वीप किया था। गौरतलब है कि, पिछले 20 सालों से भारतीय टीम वेस्टइंडीज में कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हारी है। सिराज ने कैरियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को 255 रनों पर रोकने का काम किया।

ये भी पढ़े: आर्थिक संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी से 5 एयरपोर्ट वापिस लेगी महाराष्ट्र सरकार

टीम इंडिया को 8 विकेट की दरकार

भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है। फिलहाल वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 76 रन है। यह टेस्ट मैच जीतते ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज में एक और सीरीज अपने नाम कर लेगी।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

चार लगातार सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

भारत ने वेस्टइंडीज में सन् 2000 से लेकर आज तक 5 टेस्ट सीरीज खेली है। वर्ष 2006,2011,2016 और 2019 में भारत ने जीत हासिल की है। जबकि अब 5वीं सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.