Asia Cup 2023: एशिया फतह करने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका से भारत लौट चुकी है। कोलंबो में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने 8वीं बार एशियाकप का खिताब अपने नाम किया। शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम मुंबई पहुंची. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और टीम के अन्य खिलाड़ियों को सोमवार सुबह कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया। भारत का अगला मुकाबला वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
फैंस के साथ जीत का सेलिब्रेशन
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और साथी खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और अन्य को टीम के घर वापस आने के बाद मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कैप्टन रोहित शर्मा को अपनी कार के बाहर प्रशंसकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इस बीच, मेन इन ब्लू के हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही श्रेयस अय्यर को अपनी कार चलाते देखा गया।
Team India arrives at Colombo Hotel for celebration after comfortable win from #SriLanka #INDvSL pic.twitter.com/0FgvLKY4Qp
— Amit Sahu🇮🇳 (@amitsahujourno) September 17, 2023
ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में दुल्हन Parineeti को लेने जाएंगे दूल्हे Raghav, Udaipur में चल रही दोनों के शादी की तैयारियां
वर्ल्डकप से पहले भारत का बड़ा इम्तिहान
मेन इन ब्लू अब घरेलू मैदान पर आईसीसी विश्वकप से पहले अपने आगामी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। उनके पास पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 22 सितंबर से शुरू हो रही है। रोहित एंड कंपनी को अब विश्वकप से कुछ ही दूरी पर होने वाले भारी कार्यक्रम से पहले आराम करने के लिए कुछ समय मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी से प्रोत्साहन मिला है, जो दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम असाइनमेंट के लिए टीम में वापस आ गए हैं।
ये भी पढ़ें- Kim Jong Un का Russia दौरा, क्या रूस और उत्तर कोरिया बन रहे हैं एक-दूसरे की जरूरत?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.