Team India: अफगानिस्तान सीरीज में बदल जाएगी Team India की रूपरेखा, इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान का दौरा करना है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने वाली है. इस सीरीज में हमें भारतीय टीम की रूपरेखा बदली हुई दिख सकती है.
Team India: आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. इसके बाद इंडियन टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ना है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके है. वहीं बाकी के बचे हुए खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद 30 मई को रवाना होंगे. WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान का दौरा करना है. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने वाली है. इस सीरीज में हमें भारतीय टीम की रूपरेखा बदली हुई दिख सकती है क्योंकि बोर्ड इसके लिए भारतीय युवा ब्रिगेड को मौका देने का सोच रही है. चलिए जानते हैं उन चेहरों के बारे में जो पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखने वाले हैं.
रोहित-कोहली को मिल सकता है आराम
टीम इंडिया इन दिनों अपने व्यस्त स्ड्यूल को लेकर परेशान नजर आ रही है. इसी परेशानी को मद्देनज़र रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अपने सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अफगानिस्तान सीरीज के खिलाफ आराम देने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई अपनी बी-ग्रेड टीम को भेज सकती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसी संभावना है.
ऐसी दिख सकती है भारत की संभावित इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (कप्तान), तिलक वर्मा , रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती, मार्कण्डे, अर्शदीप, उमरान मलिक, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, आकाश माधवाल और राहुल त्रिपाठी.