World Cup 2023 के लिए Team India की लॉन्च हुई नई जर्सी, कई बदलाव के साथ Adidas ने की रिलीज
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए भारत समेत दुनिया भर के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज इस विश्व कप में भारतीय टीम को प्रबल दावेदार मान रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया की जर्सी रिलीज हो गई है. मशहूर कंपनी एडिडास ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की शानदार जर्सी जारी करते हुए एक गाना भी जारी किया है. बुधवार को एडिडास ने एक आकर्षक जर्सी का अनावरण किया और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया.
एडिडास ने जारी की टीम इंडिया की नई जर्सी
एडिडास ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके 3 के ड्रीम गीत का भी अनावरण किया. इस गाने को मशहूर सिंगर रफ्तार ने गाया है. जिसे 1983, 2011 और अब 2023 वर्ल्ड कप जीतने के सपने के साथ रिलीज किया गया है. जर्सी की बात करें तो, एडिडास इंडिया ने जर्सी में कई बदलाव किए हैं. नई जर्सी में कंधों पर तीन सफेद धारियां तिरंगे के रंग की दिखाई दे रही हैं. बता दें कि एडिडास भारतीय क्रिकेट का आधिकारिक किट प्रायोजक ब्रांड भी है.
1983 ignited the spark.
2011 brought in glory.
2023 marks the beginning of #3KaDream. pic.twitter.com/1eA0mRiosV— adidas (@adidas) September 20, 2023
ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश
कंगारूओं के खिलाफ अभियान की शुरुआत
बता दें कि टीम इंडिया 8 अक्टूबर से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले रोहित की सेना 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी. जहां उसका पहला मैच 30 सितंबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्मअप 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं