Asia Cup में दम दिखाने को टीम इंडिया तैयार, जानिए कैसा है श्रीलंका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
Asia Cup 2023: टीम इंडिया मौजूदा एशिया कप में भाग लेने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है, टीम इंडिया को एशिया कप 2023 का पहला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले मैदान में पाकिस्तान के विरूध्द खेलना है। इसके बाद मेन इन ब्लू का सामना पहली बार खेलने वाले नेपाल से होगा। 29 अगस्त को मुल्तान में अपने पहले मैच में नेपाल को पाकिस्तान से 238 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। दिलचस्प बात यह है, कि भारतीय टीम के खिलाड़ी 2017 के बाद पहली बार श्रीलंका का दौरा करेगी। भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में आखिरी बार दौरा किया था। लेकिन उस भारतीय दस्ते का हिस्सा बड़े खिलाड़ी नहीं थे।
टीम इंडिया का श्रीलंका में प्रदर्शन
एशिया कप में वापस आते हुए, भारत कोलंबो में स्थानांतरित होने से पहले अपने ग्रुप चरण के मैच पल्लेकेले में खेलेगा जहां अधिकांश सुपर फ़ोर मैच होंगे। भारत, अगर क्वालिफाई करता है, तो अगले दौर के अपने सभी तीन मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। श्रीलंका में भारत ने 1985 के बाद कुल 89 एकदिवसीय मैच खेले है। जिनमें से 45 मैच में जीत मिली है, तो वहीं, 35 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारत ने अब तक कुल 64 मैच खेले है, जिसमें से 30 मैचो में जीत मिली है, जबकि 28 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात
पल्लेकल और कोलंबो में भारत का प्रदर्शन
भारत ने पल्लेकेले में अब तक तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं, अब करीब 6 साल के बाद टीम इंडिया फिर से पल्लेकल में खेलने के लिए उतरने जा रही है। टीम इंडिया को सभी तीन मैच जीत हासिल हुई हैं। जिनमें एक बार पहले बल्लेबाजी करते हुए और दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत प्राप्त हुई है। यह मैदान भारत के प्रमुख खिलाड़ियों रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के लिए अच्छी यादें वापस लाता है। जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान ने आखिरी दौरे पर दो मैचों में 54 और 124 रनों की पारियां खेली थी। जबकि बुमराह ने 2017 में यहां खेले गए दो मैचों में नौ विकेट लेकर शानदार वापसी की थी।
ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों को बड़ा झटका, Mayawati नहीं होंगी INDIA गठबंधन का हिस्सा, ट्वीट कर बताई नाराजगी की वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.