हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, आईसीसी ने उठाया कड़ा कदम
IND v WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 3 अगस्त को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से करारी हार मिली। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को जीतने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
आईसीसी ने लगाया जुर्माना
टीम इंडिया की मैच में करारी हार के बाद स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना भी लगा है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों को जुर्माना लगाया गया है। टीम इंडिया अपने निर्धारित समय से 1 ओवर लेट पाई गई। जिसके कारण टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। वहीं, वेस्टइंडीज को भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा। वेस्टइंडीज के प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’
टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज हैं खतरनाक
भारत से टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की। लेकिन टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है। उसके पास पॉवर हिटर की भरमार है। वेस्टइंडीज ने 2016 व 2018 में टी-20 विश्वकप में जीत कर अपने खेल से सबको रूबरू करवाया। भारत के दो अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में आईपीएल में 2 लगातार सीजन में गुजरात टाईटंस को फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। क्योंकि वेस्टइंडीज भारत से ज्यादा अपनी घरेलू परिस्थितियों को समझता है।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.