दूसरी बार तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी Team India, पहली बार में ICC ने दिया था धोखा

0

Team India Become No.1 across formats: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कल का दिन बहुत अच्छा रहा. जहां टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की. केएल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान को हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई है. आगामी विश्व कप को देखते हुए यह टीम इंडिया के लिए बड़े बूस्टर का काम कर सकता है.

टीम इंडिया ने दूसरी बार रचा इतिहास

गौरतलब है कि यह दूसरा ऐसा मौका है जब भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर 1 टीम है. इससे पहले इसी साल फरवरी में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह इतिहास रचा था. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका के नाम भी तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का रिकॉर्ड है. साउथ अफ्रीका ने 2012 में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी.

ये भी पढ़ें-  PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा

फरवरी में आईसीसी ने किया था धोखा

बता दें कि आईसीसी ने फरवरी में रैंकिंग जारी करते हुए भारत को टेस्ट में भी नंबर टीम बताया था. इसके साथ ही भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई. लेकिन बाद में आईसीसी ने भारत को धोखा दिया. आईसीसी ने दोबारा टेस्ट रैंकिंग जारी की और भारत को नंबर एक से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया. आईसीसी ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण भारत को टेस्ट में नंबर एक पर दिखाया गया, जबकि बाद में ऑस्ट्रेलिया भी इतनी ही रेटिंग के साथ उस समय नंबर 1 पर था.

ये भी पढ़ें- Manipur में हिंसा के बाद आखिरकार राज्य में जगी उम्मीद, CM ने बहाल की इंटरनेट सेवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.