Teachers Day 2023: KVS के कौन से शिक्षक हैं? जिन्हें शिक्षक दिवस पर मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार!
National Teachers Award 2023: केंद्रीय नवोदय विद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है. बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए केंद्रीय विद्यालय कांजीकोड और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 से मुजीब रहमान को चुना गया है. बीएसएफ इंदौर से चेतना खांबेटे को इसके लिए चुना गया है. दोनों शिक्षकों को 5 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षक दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. बता दें कि इस मौके पर देश में शिक्षकों के द्वारा दिए गए योगदान कि सराहना की जाती है. वहीं इन सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है. इन शिक्षकों नें अपनी प्रतिबद्धता दिखातें हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है. वहीं अपने छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?
50 हजार रुपये भी मिलेंगे
शिक्षा मंत्रायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को दिए गए प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र के साथ में 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. वहीं इसके साथ शिक्षकों को एक रजत पदक से भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ वार्तालाप करने का भी मौका मिलेगा. शिक्षकों के चयन के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा प्रतिष्ठित व्यक्तियों से तीन अलग-अलग स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल