12 लाख रुपये में खरीदी कार बनी मुसीबत, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा, देखें वीडियो
Tata Tiago EV: नई कारों में खराबी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पश्चिम बंगाल से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कार मालिक का आरोप है कि कंपनी ने उसे पुरानी और दुर्घटनाग्रस्त टाटा टियागो ईवी कार को नया बताकर 12 लाख रुपये में बेच दिया है. जब उन्होंने कार में शोर और अन्य समस्याओं के बारे में कंपनी से शिकायत की, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. कार काफी समय से सर्विस सेंटर पर खड़ी है.
नई कार की मांग
युवक ने कार का वीडियो और फोटो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, जब कार आवाज करने लगी तो कंपनी ने उसमें कई जगह वेल्डिंग की. जिससे इसकी सुरक्षा पहले से कमजोर हो गई है. कार 27 नवंबर 2023 से सर्विस सेंटर में है. कार मालिक का आरोप है कि उसने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन उसे नई कार नहीं दी जा रही है.
— Chitrabhanu Pathak (@ChitrabhanuPath) December 20, 2023
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
लोग दे रहे अदालत जाने की सलाह
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और फोटो में कार की खिड़कियां और अंदरूनी हिस्से वेल्डेड नजर आ रहे हैं. यह सफेद रंग की Tiago EV XZPLUS कार है. यह वीडियो किसी सर्विस सेंटर के अंदर का लग रहा है. कार मालिक ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि टाटा मोटर्स ने मुझे यह तोहफा दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने 12 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसमें मुझे इतनी खराब कार दी गई. इसमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है. सर्विस सेंटर ने कार से आने वाली आवाज को रोकने के लिए उसमें वेल्डिंग की. लेकिन वह भी सफल नहीं हो सका. इस वीडियो को काफी संख्या में व्यूज मिल रहे हैं. कमेंट्स में लोग कार मालिक को कंज्यूमर कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Christmas के मौके पर Ranbir-Alia का पैपराजी और फैंस को सरप्राइज, दिखाई क्यूट Raha की पहली झलक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.