टाटा भारत का एक ऐसा ब्रांड है जिसे हर कोई जानता है.टाटा समूह का कारोबारी साम्राज्य इतना विशाल है कि शायद ही कोई ऐसा हो जिसने अपने जीवन में किसी न किसी तरीके से टाटा के प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कभी नहीं किया हो.रोज खाने में इस्तेमाल होने वाले नमक से लेकर काम निपटाने वाले सॉफ्टवेयर तक सब टाटा के खजाने में मौजूद है. टाटा का इतिहास 100 साल से भी पुराना है.वहीं इस पुराने इतिहास में टाटा ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं.अब समूह शेयर बाजार में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाना वाला है जो अभी तक कभी नहीं हुआ.
2 दशक पहले आया था आईपीओ
शेयर बाजार में पहले से टाटा के कई शेयर मौजूद हैं. बता दें कि आखिरी बार टाटा समूह का आईपीओ करीब 2 दशक पहले आया जब इस समूह की आईटी कंपनी टीसीएस बाजार में उतरी थी. गौरतलब है कि अब टाटा समूह के घराने से नए आईपीओ निकलकर आने वाले हैं.अभी टाटा के आईपीओ के नाम पर महीनों से टाटा टेक्नोलॉजीज की चर्चा चल रही है.इस बीच एक ताजे बदलाव ने टाटा समूह के एक और आईपीओ की राहे तैयार कर दी है.
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
रिजर्व बैंक की वजह से पड़ी जरूरत
गौरतलब है कि टाटा समूह से जो नया आईपीओ आ सकता है वह समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का होने वाला है. वहीं रिजर्व बैंक ने रेगुलेशंस में कुछ बदलाव किया है. इन बदलावों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी की कैटेगरी में डाला हुआ है. बता दें कि टाटा संस इस कैटेगराइजेशन से बचने के विकल्पों पर गौर कर रही है.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं