Tata-Nvidia Deal: अमेरिकी चिप कंपनी टाटा के साथ करेगी साझेदारी, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में साबित होगा बड़ा कदम

0

Tata-Nvidia Deal: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सेमीकंडक्टर जैसी टेक्नोलॉजी पर भारत में काम धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में इसको लेकर 2 बड़े डेवलपमेंट हो चुके हैं और अब तीसरे की बारी आई हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा समूह भी अमेरिकी चिप कंपनी एनविडिया के साथ पार्टनरशिप का ऐलान की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि इससे आने वाले समय में भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में खूब तरक्की करेगा.

रिलायंस ने किया ये ऐलान

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनविडिया को लेकर पार्टनरशिप का ऐलान कर चुकी हैं. बता दें कि दोनों कंपनियां मिलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो के करोड़ों ग्राहकों के लिए एआई लैंग्वेज मॉडल और जेनरेटिव ऐप डेवलप करेगी. वहीं इस पार्टनरशिप के तहत एनविडिया कम्प्यूटिंग पावर मुहैया कराएगी जबकि रिलायंस जियो एआई क्लाउड इंफ्रा को मैनेज करने के साथ कस्टमर इंगेजमेंट का काम भी देखेगी.

ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए मिला पार्टनर

ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी कि ताइवान की कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए एक नया पार्टनर खोज लिया है. बता दें कि फॉक्सकॉन पहले अनिल अग्रवाल की वेदांता के साथ मिलकर प्लांट लगाने वाली थी, परंतु बाद में दोनों कंपनियों ने अपनी अलग योजना बना ली. फॉक्सकॉन अब एसटी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एनवी के साथ प्लांट लगाएगी और यह प्लांट 40 नैनोमीटर चिप के लिए होगा. वहीं अमेरिकी कंपनी एनविडिया कम्प्यूटिंग सिस्टम के मामले में काफी ज्यादा आगे है.

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.