Tata Motors Sales 2023: Tata Motors ने सितंबर में दर्ज की जबरदस्त बिक्री, प्रबंध निदेशक ने जताई खुशी
Tata Motors Sales 2023: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को शेयर बाजार को सितंबर 2023 के लिए अपनी बिक्री की जानकारी दी है. वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान साल 2023-24 यानी जुलाई से सितंबर तक 243024 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. जिसमें वाहनों की बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. वहीं, इस दौरान पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट आई और 138939 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.
टाटा ने खूब कारें बेचीं
टाटा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार बाजारों में बड़े पैमाने पर अपने वाहन बेचे हैं. टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 243024 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई. टाटा ने कहा है कि सितंबर 2023 के दौरान 82023 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की गई, जबकि सितंबर 2022 के दौरान 80633 यूनिट्स की बिक्री हुई.
यात्री वाहनों की बिक्री में कमी
टाटा मोटर्स ने आगे कहा है कि सितंबर 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है. टाटा ने कहा है कि सितंबर 2023 के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 6050 यूनिट रही. जबकि सितंबर 2022 में 3864 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
ये भी पढ़ें- Lal Bahadur Shastri: प्रधानमंत्री जिन्होंने कार के लिए PNB से लिया था लोन, जानें मौत के बाद किसने की भरपाई?
टाटा के एमडी ने यह जानकारी दी
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने 138939 कारों और एसयूवी की तिमाही बिक्री दर्ज की. शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि हमने अपनी इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सीएनजी पेशकश को टियागो, टिगोर और पंच तक बढ़ाया है, जिसे बाजार ने खूब सराहा है. हमें उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.