Tata Group भारत में बनाएगा iPhone, 125 मिलियन डॉलर में Wistron प्लांट का करेगा अधिग्रहण

0

iPhone: भारत में आईफोन को असेंबल करने वाले विस्ट्रॉन प्लांट को टाटा समूह ने अधिग्रहण कर लिया है. भारत में अब आईफोन का प्रोडक्शन और असेंबल टाटा समूह के द्वारा किया जाएगा. इसकी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने एक्स हैंडल से 27 अक्टूबर को दी. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एक्स पर लिखा कि सिर्फ ढाई साल के भीतर, टाटा कंपनियां भारत से घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए भारत से आईफोन बनाना शुरू कर देगी. विस्ट्रॉन का परिचालन संभालने के लिए टाटा टीम को बधाई. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आपके योगदान के लिए विस्ट्रॉन को धन्यवाद. भारत से ग्लोबल सप्लाई चेन बनाने में भारतीय कंपनियों के साथ एप्पल का ये एक बहुत अच्छा कदम है.

टाटा समूह ने किया आईफोन बनाने वाले विस्ट्रॉन का अधिग्रहण

खबरों के मुताबिक विस्ट्रॉन की फैक्टरी की कुल वैल्यू 125 मिलियन डॉलर के आसपास आकी गई है. विस्ट्रॉन और टाटा समूह के बीच इस डील के लिए पिछले एक साल से बातचीत चल रही है. विस्ट्रॉन का यह प्लांट आईफोन-14 मॉडल के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है. वर्तमान में इस प्लांट में 10,000 से ज्यादा वर्कर्स काम करते हैं. विस्ट्रॉन ने 2008 में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी, तब कंपनी कई डिवाइसेस के लिए रिपेयर फैसिलिटी प्रोवाइड कराती थी. इसके बाद 2017 में कंपनी ने अपने ऑपरेशंस को एक्सपेंड किया और एप्पल के लिए आईफोन का प्रोडक्शन शुरू किया था. बता दें कि अब टाटा समूह ने इसका अधिग्रहण कर लिया है. जिसका मतलब है कि अब आईफोन का प्रोडक्शन टाटा समूह करेगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan चुनाव से पहले Congress ने जारी की 7 नई गारंटी, OPS, फ्री लैपटॉप, 15 लाख का बीमा सहित कई स्कीम शामिल

iPhone का प्रोडक्शन टाटा समूह के हाथ

बता दें कि टाटा समूह भारत में नमक बेचने से लेकर तकनीकी सेवाएं प्रदान करने तक कई प्रकार के व्यवसायों में शामिल है. वहीं पिछले कुछ वर्षों से टाटा समूह ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में प्रवेश करने की यात्रा शुरू की है. तमिलनाडु राज्य में टाटा समूह वर्तमान में अपने कारखाने में iPhone चेसिस का उत्पादन करता है. इसके अलावा टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पहले चिपमेकिंग के बिजनेस में भी आने की आकांक्षाएं व्यक्त की हैं.

ये भी पढ़ें- Mafia Mukhtar Ansari को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.