TMKOC: मशहूर इंडियन टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्ट चश्मा’ में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा के लिए अच्छी खबर आई है. अभिनेता शैलेष लोढ़ा ने ट्रिब्यूनल में चल रहे केस को जीत लिया है. अब निर्माता को अभिनेता शैलेष को एक करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करना होगा. वहीं निर्माता के खिलाफ जीत पर अभिनेता ने कहा है कि यह कानूनी लड़ाई कभी भी पैसे को लेकर नहीं थी, यह न्याय और आत्मसम्मान का लड़ाई था. अपने पक्ष में फैसला आने पर एक्टर लोढ़ा ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीत ली है और सच्चाई की जीत हुई है।
शैलेश को 1 करोड़ से ज्यादा का होगा भुगतान
गौरतलब है कि इस साल के शुरुआत में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का भूमिका निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने अपना बकाया पाने के लिए नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल से संपर्क किया था. इस केस में दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत मामले की सुनवाई हुई है. इसके फैसले के बाद वर्चुअल माध्यम से अभिनेता शैलेश लोढ़ा और शो के निर्माता असित मोदी के बीच समझौता हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मई में हुए समझौते के तहत शो के निर्माता असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को सेटलमेंट अमाउंट के रूप में 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!
कई और कलाकारों का बढ़ा हौसला
अभिनेता शैलेष लोढ़ा की जीत के बाद इस शो में काम कर रहे कुछ अन्य कलाकारों का हौसला बढ़ गया है. उन सभी कलाकारों ने भी ट्रिब्यूनल का रुख किया और उन्हें भी भुगतान के रूप में निर्माता की ओर से भारी-भरकम रकम मिली है. इस अभिनेता की ओर से कहा गया है कि मुकदमा दायर करने के बाद उन्हें प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बुलाया गया और उनका बकाया भुगतान किया गया। यह जानकारी खुद शैलेष लोढ़ा ने साझा की है।
ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.