
Tara Sutaria BF: तारा सुतारिया ने कर लिया दिल का सौदा इस नए एक्टर से – सोशल मीडिया पर खुलेआम हुआ इजहार!
बॉलीवुड में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उससे कहीं तेजी से टूटते भी हैं – और फिर नए रिश्तों के फूल भी अचानक से खिल उठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है तारा सुतारिया के साथ। आदर जैन से दिल टूटने के बाद अब तारा सुतारिया एक नई शुरुआत कर चुकी हैं – और इस बार उनका दिल किसी और एक्टर पर आ गया है। और मज़े की बात तो ये है कि तारा ने प्यार का इजहार भी छुपकर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर सबके सामने कर डाला है!
Tara Sutaria BF: पहले थोड़ा पीछे चलते हैं। तारा सुतारिया और आदर जैन की लव स्टोरी काफी समय तक सुर्खियों में रही। दोनों को अक्सर साथ में पार्टीज़, डिनर डेट्स और इवेंट्स में स्पॉट किया जाता था। फैन्स को लगने लगा था कि ये रिश्ता शादी तक पहुंचेगा, लेकिन तभी सब कुछ खत्म हो गया। आदर जैन ने न सिर्फ तारा से रिश्ता खत्म किया, बल्कि चौंकाते हुए तारा की ही दोस्त अलेखा आडवाणी से शादी भी कर ली। जाहिर है, तारा के लिए ये सब काफी दिल तोड़ने वाला रहा।
लेकिन जैसा कहते हैं – ‘टूटे दिल की भी कोई दवा होती है’, और शायद तारा की ये दवा बनकर आए हैं एक्टर *वीर पहाड़िया*। हां, वही वीर पहाड़िया जिनका नाम कभी सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है। अब तारा और वीर के बीच जो चल रहा है, वो सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया के सामने खुलकर आ चुका है।
हाल ही में तारा सुतारिया ने पंजाबी सिंगर AP ढिल्लों के साथ एक फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में दोनों को देखकर तो लोगों के होश उड़ गए, पर असली धमाका तो तब हुआ जब वीर पहाड़िया ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – “माई सन, माई लव”। अब तक तो बस शक था, लेकिन इसके बाद तारा ने भी जवाब दिया – “Mine ” यानी “तुम मेरे हो”। बस फिर क्या था, कमेंट बॉक्स में फैन्स का तूफान आ गया।
लोग पूछने लगे – “क्या ये सच में एक कपल हैं?” एक यूजर ने लिखा – “तारा बहुत प्यारी है, उसका दिल मत तोड़ना।” वहीं एक और फैन ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा – “आदर गया, अब वीर की बारी है!”
Tara Sutaria BF: अब भले ही तारा और वीर ने औपचारिक तौर पर रिलेशनशिप की घोषणा नहीं की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस इशारे ने बहुत कुछ साफ कर दिया है। इन दोनों की जोड़ी को लोग पहले से ही पसंद करने लगे हैं। और अगर सब कुछ ऐसे ही चला, तो जल्द ही हम तारा-वीर को साथ में किसी इवेंट या वेकेशन पर स्पॉट भी कर सकते हैं।
तो अब सवाल ये है – क्या तारा को आखिरकार सच्चा प्यार मिल गया है? या ये भी बॉलीवुड की एक और इंस्टा रोमांस स्टोरी है जो कुछ हफ्तों की मेहमान होती है? जवाब तो आने वाला वक्त देगा, लेकिन फिलहाल तो फैन्स इस नए कपल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं!