Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप
Tamilnadu News: तमिलनाडु की राजनीति पीछले कुछ दिनों से अलग ढंग से चल रही है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच टकराव चल रहा है. इस बीच तमिलनाडु के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि राजभवन के मुख्य द्वार पर पेट्रोल बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कारुका विनोथ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये घटना दोपहर करीब 2:45 बजे हुई और कारुका विनोथ ने राजभवन के मुख्य द्वार पर पेट्रोल से भरे 2 बम फेंके थे. वहीं भाजपा ने इस घटना का आरोप डीएमके पर लगाया है.
मोटरसाइकिलों से आरोपी चुराया था पेट्रोल
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक आरोपी विनोथ ने सैदापेट कोर्ट के परिसर में खड़ी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चुराया था. इसके बाद वह राजभवन की ओर चला गया.
जहां उसने 2 बोतलों में पेट्रोल डाला और उनमें आग लगाकर उन्हें राजभवन के मुख्य द्वार पर फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले कि वह 2 और पेट्रोल बम फेंक पाता, मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस टीम ने उसे रोक लिया.
ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!
आरोपी भाजपा कार्यालय पर भी बम फेंक चुका है
बता दें कि आरोपी विनोथ को भाजपा कार्यालय चेन्नई पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में साल 2022 में भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने DMK पर आरोप लगाया. उन्होंने ने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज राजभवन पर पेट्रोल बम फेंका गया.यह तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है. जहां DMK लोगों का ध्यान गैर-जरूरी मुद्दों पर लगाने पर लगी है, वहीं अपराधी सड़कों पर उतर आए हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.