
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में ₹4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi) में लगभग ₹4800 करोड़ की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में संपर्क, ऊर्जा, समुद्री व्यापार और हवाई यातायात को मजबूती देना है।
Tamil Nadu News: इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नव निर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जो अब क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। यह टर्मिनल स्थानीय पर्यटन, व्यापार और निवेश को भी प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री ने लगभग ₹3600 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं से न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी। विशेष रूप से वाणिज्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह (V.O. Chidambaranar Port) पर नवीन कार्गो हैंडलिंग सुविधा का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, जो भारत के समुद्री व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र से जुड़ी अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली की आधारशिला भी रखी। यह परियोजना देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाएगी और दक्षिण भारत में बिजली की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगी।
Tamil Nadu News: अपनी तमिलनाडु यात्रा के दूसरे दिन, 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी त्रिची पहुंचे, जहां उन्होंने आदि थिरुवाथिरई महोत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध गंगैकोंडाचोलपुरम मंदिर में चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं समुद्री विजय यात्रा की स्मृति समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने उस महान ऐतिहासिक काल की गौरवगाथा को स्मरण किया और मंदिर परिसर में गंगैकोंडाचोलपुरम के पुनर्निर्माण कार्य के शुभारंभ की घोषणा की।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा दिया, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी राष्ट्रीय फलक पर सम्मान दिलाया। यह कार्यक्रम तमिलनाडु के लोगों के लिए विकास और गर्व का प्रतीक बन गया है।