तमिल नाडु में दाढ़ी को लेकर छिड़ा विवाद, स्वस्थ मंत्री को देनी पड़ी सफाई

0

Tamil Nadu News: तमिल नाडु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल तमिल नाडु के जम्मू-कश्मीर के मेडिकल स्टूडेंट्स को दाढ़ी काटने को लेकर विवाद छिड़ गया. मामला कुछ आगे बढ़ता उससे पहले ही स्वस्थ मंत्री ने सामने आकर बयान दे दिया. स्वस्थ मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने सफाई देते हुए कहा कि “जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के जरिए दाढ़ी को लेकर जो सामान्य निर्देश जारी किए गए थे, उन्हें गलत समझ बैठा, जिसकी वजह से परेशानी खड़ी हुई.”

क्या है मामला

अंग्रेजी अख़बार दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के स्टूडेंस तमिलनाडु के सरकारी चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज के अंदर आने वाले नर्सिंग में पढाई करते हैं. वहीँ इसमें हाल ही में एग्जाम से पहले प्रिंसिपल द्वारा एक निर्देश जारी किया गया. जारी निर्देश के मुताबिक सभी को क्लीन शेव में आने के लिए कहा गया. जैसे ही ये निर्देश सामने आया इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने भी आपत्ति जताई.

ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2024 फाइनल में होगी Mumbai-Vidarbha की भिड़ंत, जानिए 53 साल बाद हुआ कौनसा कारनामा

एसोसिएशन ने क्या कहा

जम्मू कश्मीर एसोसिएशन ने इस मामले को सोशल मीडिया पर डाला, सोशल मीडिया पर मामले पर आपत्ति जताते हुए जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने तमिल नाडु के मुखयमंत्री स्टालिन से मामले में दखल देने की मांग की. मामले पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए एसोसिएशन ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के लगभग दो दर्जन छात्रों को अपनी दाढ़ी काटने के लिए मजबूर किया गया है. इस कार्रवाई ने न केवल इन छात्रों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है, बल्कि समाज में समावेशिता और विविधता के सम्मान पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.”

ये भी पढ़ें:- Devdutt Padikkal ने किया टेस्ट डेब्यू, Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला टेस्ट में सौंपी कैप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.