Taiwan में इलेक्शन पर भड़की जिनपिंग सरकार, बोली- चुनाव से कुछ नहीं बदलेगा

0

Taiwan Election 2024: ताइवान में आम चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गए और साथ ही इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता विलियन लाई चिंग ते ने चुनाव जीत लिया है. लाई चिंग ते ताइवान के अगले राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले वे देश के उपराष्ट्रपति का पद संभाल रहे थे. दरअसल, लाई चिंग ते को चीन विरोधी माना जाता है. ताइवान के आम चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की जीत को लेकर चीन की सरकार खफा है. चीनी सरकार को लाई चिंग ते के सत्ता में आने से बड़ा झटका लगा है.

चुनाव के बाद बौखलाई चीनी मीडिया

बता दें कि चीनी सरकार का हमेशा बात करने वाली ग्लोबल टाइम्स ने ताइवान चुनाव और लाई की जीत पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान छापा है. अखबार में लिखा गया है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पूरी दुनिया में एक ही चीन है और ताइवान चीन का हिस्सा है इस तथ्य को बदलना मुमकिन नहीं है. वहीं राज्य परिषद ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता शेन बिनहुआ के हवाले से कहा गया है कि ताइवान में किसी भी तरह के चुनाव से ये सिद्ध नहीं हो जाता है कि चीन का ताइवान की धरती पर कोई अधिकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- IPL की पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ने डेब्यू मैच में ही मचा दिया था कोहराम

चीन ने की जापान की निंदा

जापान में चीनी दूतावास ने कहा कि वह ताइवान के नए निर्वाचित नेता लाई चिंग-ते को बधाई देने वाले जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा के बयान का कड़ा विरोध करते है. चीनी समाचार सीजीटीएन इस खबर को कवरेज दी है. सीजीटीएन लिखता है कि जापान में चीन के दूतावास ने जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा के आलोचना की है क्योंकि उन्होंने ताइवान के नेता को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी.

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev ने अपने बयान पर विवाद के बाद दी सफाई, बोले- OBC नहीं, Owaisi को लेकर कही थी…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.