T20 World Cup: T20 विश्व कप जीत कर बार-बार दोस्त से दिल्ली लॉटरी भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इसका वीडियो भी अब सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा बैट्समैन विराट कोहली हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ पीएम मोदी के साथ उनके आवास पर मिले हैं।
भारतीय टीम से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम से बात करते हुए काफी खुश हुए दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी को अपने हाथ में लिया दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई जहां नरीमन पॉइंट से वानखेड़े तक रोड शो आयोजित किया गया है ताकि फ्रेंड्स विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों को नजदीक से देख सके इसके बाद टीम को वानखेड़े स्टेडियम से सम्मानित किया जाएगा।
दूसरी बार t20 विश्व कप जीती इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को साथ रन से हराकर दूसरी बार t20 विश्व कप जीता लेकिन तूफान बैरल के कारण वह वापस नहीं लौट सके थे बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए एक विशेष चार्टर्ड और इंडियन फ्लाइट की व्यवस्था की इसके बाद विशेष विमान से खिलाड़ी गुरुवार 4 जून की सुबह दिल्ली पहुंचे और फिर भारतीय टीम का आईटीसी मौर्य होटल में जोरदार स्वागत किया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।