T20 World Cup 2024 के विजेता को लेकर Yuvraj Singh की भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम का नाम लेकर चौंकाया

0

T20 World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल में हुई हार अभी तक लोगों की चर्चाओं से बाहर नहीं गयी है. अब उम्मीद है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मेन इन ब्लू अपना जलवा दिखाएंगे और खिताब जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसी बीच टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है वर्ल्ड कप 2024. ये जानकर भारतीय फैंस को झटका लग सकता है.

युवराज की WC को लेकर भविष्यवाणी

युवराज सिंह ने थम्सअप शो में कहा, ‘मेरा थोड़ा अलग एंगल है, मैं चाहता हूं और मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका जीतेगा. दक्षिण अफ्रीका ने कोई भी सीमित ओवरों का टूर्नामेंट नहीं जीता है और जिस तरह से मैंने 50 ओवरों के विश्व कप में उनका विकास देखा है, तो जाहिर तौर पर पाकिस्तान है, जो बहुत खतरनाक है. बता दें कि पिछले विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, आखिरी लीग में उसे नीदरलैंड्स ने 13 रन से हराया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Thums Up (@thumsupofficial)

कब शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां सीजन 4 जून से 30 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक

कितनी टीमें भाग ले रही हैं?

मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पीएनजी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा शामिल हैं. इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में 5 टीमें हैं.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने दिखाई जुड़वां बेटियों की पहली झलक, नन्ही परियों के नाम का मतलब भी बताया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.