Swati Maliwal Case: “जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे”- स्वाती मालीवाल का बड़ा आरोप

0

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार मामले में बड़ा आरोप लगाया है आरोप में उन्होंने कहा कि कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है।

जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे- स्वाती मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करुंगी क्योंकि सच मेरे साथ है मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी, इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं पर हार नहीं मानूंगी।

क्या है मामला? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर पिछले दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए थे इसके बाद आप ने इसे बीजेपी की साजिश बताया। वहीं विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें फंसाने की साजिश है पुलिस ने विभव कुमार को रविवार (19 मई) को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Elections: BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- टुकड़े-टुकड़े विचारधारा को बढ़ावा देते…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.